Chobbar नाम की फिल्म को जहां तक तरफ रोक लगाने की मांग की जा रही है तो दुसरी तरफ Chobbar movie download करके देखना चाहते हैं लोग । Chobbar फिल्म पंजाबी फिल्म है जो एक्शन फिल्म है । Chobbar फिल्म के रिलीज़ होने से रोकने के लिए मामला अदालत तक पहुंचा है । अब देखना ये है की क्या Chobbar फिल्म देखने को मिलेगी भी कि नहीं । अगर इस Chobbar फिल्म को रोका जाता है तो शायद हो सकता है इन्टरनेट पर ये फिल्म जल्द ही किसी ना किसी OTT प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाए ।
Chobbar फिल्म की कहानी ज्यादा कुछ ख़ास तो नहीं है और ना ही बेहद अलग है बल्कि इसे तो देखने का ही मजा है । कहानी जानने योग्य नहीं होती है बल्कि Chobbar फिल्म देखने योग्य ही है । इस तरह की एक्शन फ़िल्में कई बन चुकी हैं जिसमें हिंदी और पंजाबी दोनों ही है । शूटर फिल्म भी इसी तरह की फिल्म है क्योंकि दोनों फिल्मों में कहीं ना कहीं हिंसा और अपराध जैसे मामले को अंजाम देने वाले लोगों को दिखाया है जो कहीं ना कहीं गलत होता है । इसी कारण से शूटर और इस Chobbar फिल्म को लेकर रोक की मांग की ।
Chobbar full movie download
Chobbar फिल्म जिसे थिएटर में दिखाना शुरू किया था 11 नवम्बर साल 2022 को । अभी तक ये मूवी OTT में आई नहीं है । जैसे की OTT प्लेटफार्म पर ये फिल्म आ जाती है तो आपको मिलेगा आप्शन Chobbar movie download करने का, चाहे तो इसे आप बिना डाउनलोड किये भी देख सकते हैं । दिक्कत इस बात की इस फिल्म में हिंसा को दिखाया गया है जो किसी किरदार की तरफ से करवाया जा रहा है । देखने से ऐसा लगता है कि जैसे हिंसा को बढ़ावा मिल रहा है ।
स्टोरी और scene देखें तो पता चलता है की कैसे क्राइम को बढ़ावा मिल रहा है जो असल में होता तो नहीं है । लेकिन फिर भी अदालत तक इस फिल्म को लेकर नोटिस भेजा गया है । देखने वाली बात अब ये है की क्या Chobbar फिल्म को दिखाने की अनुमति मिलेगी की नहीं । वैसे मेरे हिसाब से शायद अनुमति अब तक दिखाने के लिए मिल गई है । जैसे ही OTT में Chobbar फिल्म आ जाती है तो Chobbar movie download किया और देखा सकता है ऑनलाइन ।
Chobbar movie story in hindi
कहानी में जमकर एक्शन ही एक्शन देखने को मिलेगा । कहानी के मुताबिक एक शख्स के द्वारा कई अपराध किये जाते हैं । इस अपराध में लड़ाई जैसे मामले ही सबसे ज्यादा हैं । दुश्मनी, यारी दोस्ती और प्यार जैसे scene को दिखाया गया है Chobbar फिल्म में । इसके अलावा फिल्म की स्टोरी बारे जानना इतना भी जरूरी नहीं है क्योंकि इसे देखना ही सबसे बेस्ट माना जाएगा । ऐसा इसीलिए की एक्शन, लड़ाई जैसे scene को दिखाया गया अहि जो देखने ही योग्य है ना की कहानी जानने योग्य ।
Chobbar movie details
डिटेल्स इस Chobbar फिल्म की नीचे की तरफ इस प्रकार है :
Theatre Release date | 11 November 2022 |
OTT Release date | None |
OTT Platform | None |
Name of Writers | Manilla Rattan Dheeraj Kedarnath Rattan |
Name of Director | Maneesh Bhatt |
Main Stars | Jayy Randhawa Drishti Talwar |
Trailer Released on | Geet MP3 |
Language | Punjabi |
Budget | Rs. 10 Crores approx. |
Collection | None |
चोब्बर मूवी का बजट है 10 करोड़ रूपए के आसपास । एकदम सही बजट बारे जानकारी कंपनी ने भी नहीं बताई चोब्बर मूवी की । चोब्बर मूवी को थिएटर में दिखाने के बाद इक्कठा हुआ कलेक्शन डिटेल्स भी सही नहीं मिल रही है हमें । इसी कारण से मैंने ऊपर के टेबल में चोब्बर मूवी से प्राप्त होने वाली कलेक्शन डिटेल्स नहीं डाली । भाषा पंजाबी है चोब्बर मूवी की । Chobbar movie download करने और देखने के लिए हिंदी भाषा नहीं मिलेगी और इस बात का ध्यान आप लोग रखोगे ।
मनीष भट्ट चोब्बर मूवी के डायरेक्टर हैं यानि निर्देशक । कहानी लिखने वाले इस चोब्बर मूवी के मनिल्ला रतन और धीरज केदारनाथ रतन हैं । कुल दो किरदारों ने मिलकर चोब्बर मूवी की कहानी को लिखा या बनाया है । डायलोग से लेकर स्टोरी तक सब कुछ इन दोनों किरदारों ने ही बनाया है । OTT प्लेटफार्म पर चोब्बर मूवी की रिलीज़ डेट और OTT प्लेटफार्म का नाम आने वाले समय में ही कंपनी की तरफ से बताया जाएगा, जिसे मैं ऊपर के टेबल में अपडेट कर दूंगा । OTT में चोब्बर मूवी के आ जाने के बाद Chobbar movie download की और देखी जा सकती है ना की अब ।
Chobbar movie Casts
Chobbar फिल्म में शामिल हुए सभी किरदारों के नामों की लिस्ट इंग्लिश भाषा में नीचे की तरफ इस प्रकार है :
- Jayy Randhawa
- Sanju Solanki
- Sukhi Chahal
- Kavi Singh
- Seema Kaushal
- Guri
- Drishty Talwar
- Honey Mattu
- Gurteg Guri
- Sukhwinder Chahal
Chobbar फिल्म में शामिल हुए सभी किरदारों के नामों की लिस्ट हिंदी भाषा में नीचे की तरफ इस प्रकार है :
- जय रंधावा
- संजू सोलंकी
- सुखी चहल
- कवि सिंह
- सीमा कौशल
- गुरी
- दृष्टि तलवार
- हनी मट्टू
- गुरतेग गुरी
- सुखविंदर चहल
Chobbar movie download 480p
10 किरदारों के अहम रोल निभाये हैं इस Chobbar फिल्म में । इन सभी किरदारों में से सबसे अहम रोल निभाने वाले किरदार का नाम है जय रंधावा । यही किरदार मुख्य विलेन और हेरो के रूप में है । संजू सोलंकी जो अभिनेत्री हैं और इनकी भी अहम भूमिका है इस फिल्म में । हिंदी और इंग्लिश भाषा में हमने सभी किरदारों के नाम दिखाए हैं जिसे आप ऊपर की तरफ देख सकते हैं । इन सभी किरदारों के बारे जानने के बाद अगर अब Chobbar movie download करनी है तो रुक जाइए । क्योंकि इस बारे पता भी नहीं है कि आखिर किस कंपनी के OTT में Chobbar फिल्म आई है ।
Chobbar movie download 720p
HD क्वालिटी में Chobbar movie download करने के लिए HD क्वालिटी का सब्सक्रिप्शन पैक भी उपलब्ध होना चाहिए । ये सब्सक्रिप्शन पैक उसी OTT प्लेटफार्म से खरीदना होगा जिस OTT प्लेटफार्म पर चोब्बर फिल्म रिलीज़ होगी । आने वाले बस कुछ ही दिनों तक चोब्बर फिल्म किसी ना किसी कंपनी के OTT प्लेटफार्म पर अ जाएगी । नवम्बर महीने से लेकर शायद दिसम्बर महीने तक चोब्बर फिल्म को थिएटर में ही दिखाया जा रहा है । चोब्बर फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था Geet MP3 के Youtube चैनल पर ।
Chobbar movie download 1080p
पंजाबी भाषा में इसका ट्रेलर रिलीज़ हुआ है और फिल्म चोब्बर भी पंजाबी भाषा में बनी है । ट्रेलर सबसे पहले देखना आपके लिए सही रहेगा । जिससे आप ये तय कर सकेंगे कि क्या Chobbar movie download करना आपके लिए सही रहेगा कि नहीं । फ्री में तो Chobbar movie download किया नहीं जा सकता है और ऐसा करना गैर क़ानूनी माना जाता है । सरकार ने सख्त कानून भी बनाये हैं ताकि कोई भी बन्दा फ्री में Chobbar movie download ना करे । अगर OTT प्लेटफार्म आपको फ्री में Chobbar full movie download करवाने का आप्शन देता है तो आप उसकी मदद ले सकते हैं ।
Chobbar movie download OTT
जय रंधावा, संजू सोलंकी, सुखी चहल, कवि सिंह, सीमा कौशल, गुरी, दृष्टि तलवार, हनी मट्टू, गुरतेग गुरी सुखविंदर चहल जैसे मुख्य भूमिका निभाने वाले किरदार हैं । चोब्बर फिल्म को बनाने में और भी काफी सारे लोगों ने काम किया है और उनके नाम तो नहीं है इन्टरनेट पर । लेकिन इस चोब्बर फिल्म के खत्म होते ही सभी किरदारों और लोगों के नाम आपको जानने को मिलेंगे । इसीलिए लोगों के नाम जानने या किरदारों के नाम जानने के लियेअल्ग से आपको तलाशने की जरूरत नहीं है बल्कि फिल्म देखकर ही पता चल जाएगा ।
Chobbar movie watch online
ऑनलाइन चोब्बर फिल्म देखने के लिए आपको जनवरी महीने के बीच तक के दिनों का इंतजार करना चाहिए । क्योंकि ये चोब्बर फिल्म शायद जनवरी महीने के अंत तक देखने को मिल सकती है OTT प्लेटफार्म पर । OTT प्लेटफार्म का नाम भी उन्हीं दिनों तक बता दिया जाना है कंपनी की तरफ से । दिसम्बर महिना चल रहा है और इस हिसाब से अगर बात करूं तो चोब्बर फिल्म ऑनलाइन देखी नहीं जा सकती है और ना ही Chobbar movie download की जा सकती है ।
उतने समय के लिए दूसरी फिल्म जैसे की शूटर देख सकते हैं । शूटर फिल्म इसीलिए आपको देखने को कह रहा हूँ क्योंकि शूटर भी इसी चोब्बर की तरह ही है । कुछ ना कुछ तो अन्तर देखने को तो मिलेगा ही लेकिन हिंसा दोनों में ही दिखाई गई है । चोब्बर की तुलना में शूटर फिल्म ने अच्छा खासा रेस्पोंस इक्कठा किया है और वह फिल्म इसी चोब्बर फिल्म की तरह कम बजट में बनी है ।
Disclaimer
फ्री में Chobbar movie download करना या देखना गैर क़ानूनी है और इसके लिए सख्त कानून भी बने हुए हैं । इसीलिए अगर आप मूवी देखना चाहते हैं तो थिएटर या OTT प्लेटफार्म से ही मूवी देखें ताकि भविष्य में आपको कोई दिक्कत ना हो । हमारी यह वेबसाइट किसी भी पायरेटेड वेबसाइट या कंटेंट को प्रमोट नहीं करती, ना ही हम किसी को पायरेटेड वेबसाइट से कोई भी मूवी डाउनलोड करने के लिए कहते हैं और ना ही इस वेबसाइट में हमने कोई डाउनलोड लिंक दिया । इस वेबसाईट में हमने सिर्फ मूवी बारे जानकारी दी है ।
#Chobbar #movie #download #480p #720p #1080p